शासकीय विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त वाले छात्र छात्राओं को की स्वेटर वितरित

तलेन ।। नगर तलेन के शासकीय विद्यालय में 2020 में प्रथम  स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को श्री लाड सिंह  ठेकेदार निंद्रा खेड़ी वालों की  ओर से  एक  एक स्वेटर प्रदान की गई है संस्था परिवार  ने उनका आभार प्रकट किया वही इस मौके पर प्रचार्य मेडम इक्का अशोक पाटीदार शिक्षक गोपाल कृष्ण माथुर व्यावसायी कल्लू भट्टर  शिक्षक अशोक माथुर अम्रत लाल जी उपस्थित थे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट