घरफोडी के साथ मोटरसाइकिल चोरी

भिवंडी ।।‌ शहर के दो क्षेत्रो से चोरी की घटना घटित हुई है. पहली घटना शहर पुलिस स्टेशन के परिक्षेत्र अंर्तगत स्थित आशिर्वाद नगर में रहने वाली महिला लिलाबाई लक्ष्मण येमुल (45) अपना घर बंद कर काम पर गयी थी.इसी दरम्यान अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा की कुंडी तोड़ कर कपाट में रखे लगभग 93 हजार रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर फरार हो गया. दूसरी घटना शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत घटित हुई है. बतादे कि दांडेकर वाडी के पास स्थित अॅक्सीस बैक शाखा के सामने कल्याण निवासी ईट भट्टी कारोबारी निलेश लक्ष्मण मोगरे अपनी होंडा साईन कंपनी की मोटरसाइकिल पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. शांतिनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को दर्ज कर लिया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट