
महिला वेटर के पति के साथ मारपीट, बार मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 30, 2021
- 544 views
भिवंडी।। आशिर्वाद बार में काम करने वाली महिला वेटर के पति के साथ बार मैनेजर द्वारा मारपीट करने की घटना घटित हुई है.महिला वेटर के पति ने बार मैनेजर व उसके दो साथीदार के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के अनुसार अंजूर फाटा रोड़, देवजीनगर में स्थित आर्शीवाद बार में वेटर का काम करने वाली महिला का पति रमजान चाॅद पटेल उसे लगभग रात 11 बजे के दरम्यान घर ले जाने के लिए आया था.बार मैनेजर रमेश जयवंत कैलाश पांडू ने रमजान से कहा कि "तु मेरा धंधा खराब करने के लिए आया है ज्यादा सयाना हो गया है क्या " इस प्रकार से कहते हुए वेटर महिला के पति रमजान पटेल पर अपने दो अन्य साथियों के साथ गाली गलौज करते हुए लकड़ी के डंडे से मारा.जिसमें पटेल जख्मी हो गया.नारपोली पुलिस ने बार मैनेजर तथा उसके दो अन्य साथीदार के खिलाफ भादंवि के कलम 324,323,504,34 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक वृषाली बरगे कर रही है।
रिपोर्टर