दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने पर पति के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी के पिंपलास गांव की रहने वाली एक महिला को दहेज के लिए पति द्वारा प्रताड़ित करने की घटना घटित हुई है. पीडित महिला के शिकायत पर पति के खिलाफ कोन गांव पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी ‌के अनुसार पिंपलास गांव बस स्टाफ के पास रहने वाली संगीता नामदेव बेखडे़ (42) को उसके पति नामदेव पांडुरंग बेखड़े ने अपने मायके से एक लाख रुपये दहेज तथा अपने भाई के जमीन में से दो गुंठा जमीन अपने नाम पर करने के बार बार मांग करता है.जिसको संगीता द्वारा इनकार करने पर नामदेव बेखड़े उसे तथा उसके दोनों बच्चों के साथ मारपीट करता था.वही पर संगीता ने अपने पति पर आरोप भी लगाया है उसका पति का किसी अन्य औरत के साथ नाजायज़ संबंध है तथा शराब की लत होने के कारण हमेशा प्रताड़ित करता है.कोन गांव पुलिस ने नामदेव बेखड़े के खिलाफ भादंवि के कलम 498(अ),323,504,506 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक शेरखाने कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट