घर के नीचे पार्क की गयी एक्टिवा चोरी

भिवंडी।। शहर में आए दिन वाहनों की चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नागरिकों में आक्रोश बढ़ाता जा रहा है.वही पर प्रतिदिन हो रही वाहनों की चोरी से अपने वाहनों को लेकर चिंतित भी है। न्यु गौरीपाडा, देवनगर स्थित अम्मान अपार्टमेंट के पार्किंग में फैज अहमद मोहम्मद इमरान शेख (46) वायरमैन ने अपनी एक्टिवा मोटरसाइकिल क्रमांक MH-04,JJ 1391 पार्क करके रखा हुआ था.जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया.वाहन चोरी की शिकायत उन्होंने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है.पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 379 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.इस घटना की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक टी.बी वाघ कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट