अल्हम्द जूनियर कालेज में प्रोफेसर डॉ एम.ए.बसीर का सत्कार

भिवंडी।। यशवंत डिग्री कालेज नांदेड़ के रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ मोहम्मद अब्दुल बसीर के अल्हम्द हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज,भिवंडी आगमन पर स्कूल कमेटी के चेयरमैन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अल्हम्द इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के इंचार्ज डॉ मतीउल्ला खान,रईस जूनियर कालेज के रसायन शास्त्र के प्रवक्ता मुकर्रम खान एवं मोमिन सर्जिल सर आदि उपस्थित थे। बता दें कि प्रख्यात शिक्षा विद डॉ एम.ए.बसीर पी.एच.डी.(रसायन शास्त्र) के मार्गदर्शक होने के साथ ही नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों का सफल मार्गदर्शन करते हैं। अल्हम्द हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज की आफिस,लैब,आडियो विजुअल रूम,कम्प्यूटर रूम आदि का अवलोकन करने के बाद कहा कि विद्यालय का रख रखाव एवं बोलती दीवारों ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। इसके साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा हौसला अफ़ज़ाई और सत्कार के लिए सम्पूर्ण स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट