मो.असलम फैजाबादी बने सपा मजदूर सभा के भिवंडी उपाध्यक्ष.

भिवंडी।। भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है यहां संपूर्ण देश से आकर लोग मेहनत मजदूरी करके सुख शांति से जीवन यापन करते है.परंतु मजदूरों के लिए विशेष रूप से किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है.जिस कारण इन्हें अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है.जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए सपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबु आसिम आजमी ने भिवंडी क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मजदूर सभा की कमेटी का गठन किया है.जिसके अनुुसार सपा भिवंडी जिलाध्यक्ष रिजवान शेख तथा उपाध्यक्ष पद पर कर्मठ जुझारू सदैव मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहने वाले सपा के पुराने सिपाही मो.असलम फैजाबादी को सपा मजदूर सभा का भिवंडी शहर जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.उक्त अवसर पर असलम फैजाबादी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं भी मजदूर हूं और मजदूरों की समस्याओं से भली भांति से परिचित हूं इसलिए मैं अपने मजदूर भाइयों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करूंगा.ताकि हमारे मजदूर भाईयों को पूर्ण रूप से न्याय मिले और मजदूर भाई समस्या मुक्त जीवन यापन कर सकें.यही हमारी संकल्पना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट