राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संकलन करने के लिए ग्रामीण भाग में मिल रहा है भारी प्रतिसाद

भिवंडी।। राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए सर्व सामान्य नागरिकों को भी सहभागी होने के लिए 15 जनवरी से 15 फरवरी के दरम्यान राम मंदिर निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गय था.इस कार्य में  शहरी भाग सहित ग्रामीण भाग में भी भारी प्रतिसाद मिल रहा है। इसी क्रम में भिवंडी तालुुका के राहनाल गावं में निधि संकलन  कार्य का शुभारंभ शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।                                               

भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भोईर के नेतृत्व में निकाली गई इस शोभायात्रा में जिला परिषद सदस्या सपना भोईर ,पंचायत समिति सभापति ललिता प्रताप पाटिल, सरपंच राजेंद्र मढवी सहित गावं के युवक मंडल, महिला मंडल  की पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहभागी हुए थे।उक्त कार्य के शुभारंभ करने के अवसर पर लगभग 1 लाख 80 हजार 512 रुपय की निधि संकलन होने की जानकारी आयोजक राजेंद्र भोईर ने दी है.आगामी सप्ताह भर गावं के प्रत्येक घरो घर स्वयंसेवक जाकर अधिक से अधिक निधि राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए संकलन करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट