
मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्ध घायल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 31, 2021
- 353 views
भिवंडी।। शहर के शिवाजी चौक शिवसेना भवन के सामने से सड़क पार कर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार जख्मी करने की घटना घटित हुई है वही पर घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया. बतादें कि अजय नगर के सामने द्वारका नाथ आत्माराम पातकर (80) वर्षीय वृद्ध व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे.इसी समय तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने पातकर को जोरदार से टक्कर मार दी.जिसने वृद्ध पातकर गंभीर रुप से जख्मी हुए है,अजय नगर निवासी प्रतीक प्रकाश चागलानी ने अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादंवि के कलम 279,337 तथा मोटर वाहन कायदा कलम 184,134,(a)(b) प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है.आगे की जांच सफौ/ ए. आर.वाघ कर रहे हैं।
रिपोर्टर