
रात में मारपीट की घटना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस कर्मियों पर हमला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 01, 2021
- 415 views
भिवंडी।। भिवंडी के दापोडा गांव के समीप श्मशान भूमि रोड़ पर हो रहे विवाद तथा मारपीट की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे दो पुलिस कर्मियों से मारपीट करने की घटना घटित हुई है.सरकारी कामकाज में रुकावट पैदा करने के कारण काल्हेर गांव निवासी रुपेश हेमंत पाटिल के खिलाफ नारपोली पुलिस ने भादंवि के कलम 353,332 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक फरवरी रात एक बजे दापोडा स्थित श्मशान भूमि रोड़ पर निलम रुपेश पाटिल के पति रुपेश हेमंत पाटिल के साथ विवाद हो रहा था.जिसकी जानकारी नारपोली पुलिस को फोन द्वारा प्राप्त हुई थी. मध्य रात्रि के दरम्यान एक महिला पर अत्याचार की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस नाईक संदीप शिवाजी शिंदे व मनोज मराठे घटना स्थल पर पहुँचे.दोनों पक्षो को पुलिस कर्मियों द्वारा समझाया जा रहा था.इसी दरम्यान रुपेश हेमंत पाटिल ने पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला कर दिया.इसके साथ ही शासकीय कामकाम में बाध्या उत्पन्न किया.जिसकी शिकायत पुलिस नाईक संदीप शिवाजी शिंदे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में रुपेश हेमंत पाटिल के खिलाफ दर्ज करवाई है. इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिरसाट कर रहे है।
रिपोर्टर