जिला परिषद की पूर्व सभापति सपना भोईर के प्रयत्न से छात्रों को सायकल व महिलांओं को आत्मनिर्भर हेतु निधि का वितरण

भिवंडी।। ठाणे जिला परिषद सदस्यता तथा महिला व बाल कल्याण समिति की पूर्व सभापति सपना राजेंद्र भोईर के प्रयत्न से जिला परिषद शेष निधि शीर्ष अंतर्गत राहनाल जिला परिषद गट के केवणी - दिवे क्षेत्र स्थित कक्षा सातवीं से बारहवीं तक शिक्षा ग्रहण करने वाली 39 छात्राओं को सायकल खरीदने के लिए प्रत्येक को 5 हजार 500 रुपये के अनुदान का धनादेश व स्थानिक 8 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु व स्वयंरोजगार शुरू करने के लिए 17 हजार 989 रुपये की पीको फॉल बिडिंग मशीन तथा एक महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 6500 रुपये का धनादेश, कुुल 3 लाख 64 हजार 912 रुपये निधि का धनादेश वितरण किया गया है.उक्त कार्यक्रम केवणी दिवे गांव में सपना भोईर की अध्यक्षता मेें गावदेवी मंदिर,पंचायत समिति सभापति ललिता प्रताप पाटिल की उपस्थिति में बडे उत्साह के साथ संपन्न हुआ‌.उक्त कार्यक्रम के दौरान केवणी दिवे स्थित जिला परिषद स्कूल के स्लॅब की छत पर पत्रा शेड निर्माण कार्य का शुभारंभ, गावदेवी मंदिर परिसर में सेल्फी पॉईंट का उदघाटन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भोईर के शुभहस्तों किया गया. कोरोना काल के दौरान समाज में कार्य करने वाले आशा सेविका व अंगणवाडी सेविका ,मदद करने वालों को कोरोन योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया.उक्त कार्यक्रम में दिवे गावं के सरपंच रविंद्र भोईर,उपसरपंच श्रीमति नलिनी भोईर, ग्रामपंचायत सदस्य, दिवे गावं पुलिस पाटिल सुजीत भोईर,शिवसेना शाखाप्रमुख विलास भोईर,दिवे गावं के ग्रामसेवक गणेश खारीक तथा केवणी गावं की नवनिर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट