अंजुर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर में गणेश जयंती कार्यक्रम रद्द

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के अंजुर स्थित ऐतिहासिक नाईक वाडी में 3 सौ वर्ष प्राचीन सिद्धिविनायक मंदिर में कोरोना संक्रमण के कारण 15 फरवरी को मंदिर में होने वाले गणेश जयंती  के उपलक्ष्य मेें यात्रा कार्यक्रम रद्द कर दी गई है.इस प्रकार की जानकारी श्री सिद्धिविनायक देवस्थान ट्रस्ट अंजुर के कार्यवाह संतोष नाईक ने दी है.गौरतलब है कि भिवंडी तालुका के अंजुर स्थित नाईक वाडी में प्राचीन श्री सिद्धिविनायक मंदिर है इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष गणेश जयंती के अवसर पर भारी संख्य में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं ।इसी के साथ राज्य भर के नाईक परिवार दर्शन के लिए आते हैं परंतु इस समय शासन निर्देशानुसार कोविड 19 के संक्रमण को टालने के लिए 15 फरवरी को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के दरम्यान किसी को भी अंजुरकर नाईक वाडी में किसी भी कारण वश प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बाहर गावं से आने वाले किसी भी गणेश भक्त का प्रसाद ,हारफुल भी मंदिर के पुजारी द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा इसे संज्ञान में लेते हुए गणेश भक्त  सहकार्य करें इस प्रकार का आवाहन श्री सिद्धिविनायक देवस्थान अंजुर के कार्यवाह संतोष नाईक ने प्रसिद्धी पत्र द्वारा किया है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट