स्वच्छ, सुंदर तथा ग्रीन भिवंडी बनाने के मिशन को राकांपा ने साकार करने के लिए कदम उठाया

भिवंडी ।। भिवंडी शहर पावरलूम कपडा उद्योग का मांटेस्टर माना जाता है जहां भारी संख्या में पावरलूम, साइजिंग,डाईंग, मोती कारखाना आदि संचालित हैं.इसीलिए शहर में स्वच्छता का प्रश्न उपस्थित किया जाना स्वाभाविक है.जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वच्छ ,सुंदर  व ग्रीन भिवंडी के सपने को साकार करने के लिए राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे के नेतृत्व में भिवंडी राकांपा पूरी सक्रिता के साथ मिशन में जुटी हुई है.इसी के उपलक्ष्य भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान टावरे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मनपा आयुक्त डॉ.पंकज आशिया से भेंट वार्ता कर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत कर भिवंडी मनपा द्वारा स्वच्छ, सुंदर व ग्रीन भिवंडी बनाने के मिशन को भिवंडी राकांपा के  सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी क्षमता  के साथ मनपा को सहयोग करने के लिए तैयार हैं इस प्रकार का आश्वासन दिया है. जिसे स्वीकार करते हुए मनपा आयुक्त ने राकांपा की पूरी टीम को बधाई दी.उक्त अवसर पर भिवंडी प्रवक्ता अकील मोमिन (जावा),पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष शहादत हुसेन अंसारी,संघटक बशीर पठान,अध्यक्ष कामगार सेना जहीरुद्दीन पटेल,वसीम खान आदि उपस्थित पदाधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट