
बापगांव - देवरुंग ग्राम पंचायत में पति - पत्नी बनें सरपंच व उपसरपंच
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 12, 2021
- 770 views
भिवंडी।। तालुका के 56 ग्रामपंचायतो में ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए गत दिनों चुनाव संपन्न हुआ.इन ग्राम पंचायतों में तत्काल प्रशासकीय कार्यभार शुरू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने दो टप्पे में सरपंच तथा उप सरपंच पद पर चुनाव करने के लिए निर्देश दिया है।
प्रशासन के आदेशानुसार बापगांव - देवरुंग ग्रामपंचायत में सरपंच तथा उप सरपंच पद एक ही दंपति ने कार्यभार संभाला लिया है. उपसरपंच पद पर पति बालाराम दिनकर गोडे तथा सरपंच पद पर पत्नी भारती बालाराम गोंडे निर्विरोध चुन लिये गये है.ग्रुपग्रामपंचायत का कार्यभार पति पत्नी के हाथ में प्रशासन ने सौंप दिया.जो भिवंडी तालुका में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बतादें कि बापगांव - देवरुंग ग्रामपंचायत में सदस्यों की संख्या 9 है.गत बुधवार को हुए सरपंच तथा उप सरपंच पद पर चुनाव में सदस्य भारती गोडे ,बालाराम गोडे ,राजू गोडे ,फरीना जावरे, गंगुबाई वाघे , किशोर गायकवाड, प्रसाद केणे, वैशाली गोडे, सुजाता केणे आदि सदस्य उपस्थित थें.उक्त चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में संदीप परदेशी नियुक्त किये गये थे.
ग्रामपंचायत कार्यालय में आयोजित की गयी एक विशेष सभा में सरपंच पद के लिए भारती गोडे तथा उप सरपंच पद के लिए बालाराम गोडे इन दोनों पति- पत्नी का ही एक मात्र उम्मीदवारी नामांकन दाखिल किया गया था.परिणाम स्वरूप चुनाव प्रक्रिया पूरी होते ही पीठासीन अधिकारी संदीप परदेशी ने सरपंच पद हेतु भारती गोडे तथा उपसरपंच के पद पर बालाराम गोडे के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की सरपंच,उपसरपंच पद घोषित होते ही कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोडकर,आतिषबाजी व गुलाल उडाते हुए जश्न मना.उक्त अवसर पर पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे, पिसे सरपंच विजय पाटिल, पूर्व सरपंच मंगलदास पाटिल ,समाजसेवक गणेश मेहर ,मनोहर तरे ,ग्रामसेवक अनिल कांदणे आदि ने नवनिर्वाचित सरपंच ,उपसरपंच का पुष्पमाला अर्पण कर के उज्वल भविष्य की शुभेच्छा दी।
रिपोर्टर