विद्यारंभ संस्कार पंचकुण्डी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ संपन्न

तलेन ।। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में विद्यारंभ संस्कार पंचकुण्डी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ ।    विद्यारंभ संस्कार में 3 से 5 वर्ष की आयु के भैया बहिनों को ओम की आकृति बनाकर विद्यार्थी जीवन में प्रवेश कराया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तम सिंह चंदेल, विशेष अतिथि नारायण दास जी भट्टर,महेंद्र जी यादव ,मुख्य वक्ता सरिता सहगल रही ।मुख्य वक्ता सरिता सहगल ने भैया बहिनो को गुरु की के बारे में बताया और कहा कि गुरू का स्थान ही जीवन में सर्वोपरि है, बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त नही किया जा सकता है विद्या ऐसा धन है जिसको कोई चुरा नही सकता है,विद्या से हीं विनम्रता आती है मानव जीवन में सोलह संस्कारो मे से विद्यारंभ संस्कार को महत्वपूर्ण माना गया है। विद्यारंभ संस्कार में प्राचार्य धर्मेंद्र शर्मा, समिति सदस्य,आचार्य परिवार ,अभिभावक गण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में 51 भैया बहिनों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया, उनको उपहार स्वरूप में पट्टी,कलम,पेंसिल भेंट किए गए ।कार्यक्रम में शिशु वाटिका प्रदर्शनी विशेष रही । कार्यक्रम का आभार  प्राचार्य धर्मेंद्र शर्मा ने माना ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट