जाटव समाज ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु 45,हजार 510रुपए की राशि की समर्पित

तलेन ।। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए हर वर्ग , समाज व्यक्ति बढ़-चढ़कर  हिस्सा ले रहा है। इसी क्रम में नगर तलेन के जाटव समाज द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए सामूहिक रूप से निधि का  समर्पण किया गया। मंगलवार को जाटव समाज द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 5 मे स्थित जाटव   धर्मशाला में राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति को आमंत्रित कर राम मंदिर निर्माण हेतु सामूहिक रूप से ₹45, हजार 510 की राशि, निधि समर्पण समिति को सौंपी। इस अवसर पर सभी समाज जन, व समर्पण निधि समिति सदस्यगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट