पावरलूम मशीन से इलेक्ट्रॉनिक कार्ड चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार 44 लाख 05 हजार रुपये कीमत के कई इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बरामद

06 पावरलूम कारखानों में चोरी का हुआ खुलासा

भिवंडी।। भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग की नगरी है.यह पर विभिन्न कंपनियों के पावरलूम मशीनरी द्वारा भारी मात्रा में कच्चा कपडा तैयार किया जाता है.एयरजेट पिकानाॅल सुमम पावरलूम तथा सोमेट कंपनी के पावरलूम सहित विभिन्न कंपनियों के पावरलूम मशीनरी में लगे इलेक्ट्रॉनिक कार्ड चोरी के मामले में कोन गांव पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर भिवंडी तालुका पुलिस थाना ,कोन गांव पुलिस थाना सहित गुजरात राज्य के विभिन्न तीन पुलिस थानों में दर्ज इलेक्ट्रॉनिक कार्ड चोरी का खुलासा किया है.वही पर कोन गांव पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 44 लाख 05 हजार रुपये कीमत के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बरामद किया है।
     
भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान के नेतृत्व में हुए पत्रकार परिषद के अनुसार कोन गांव पुलिस थाना अंर्तगत मुंबई निवासी कपडा व्यवसायी रितेश उत्तम चंद्र शहा के सरवली स्थित कपिल रेयाॅन (इंडिया) प्रा.लिमिटेड कंपनी, सपना इस्टेट के कारखाने में, पीछे का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरों ने एयरजेट पिकानाॅल सुमम लूम‌ मशीन में लगे 72 इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जिसकी कीमत 18 लाख रुपए थी. चोरी कर लिया था.इसी तरह इसी कंपनी के बगल में स्थित के.जी.सिल्क मिल्स टेक्सटाइल कंपनी,सपना कंपाउंड, सरवली पाडा के सोमोट कंपनी के पावरलूम मशीन में लगे 120 इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जिसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपए है चोरी हुआ था.कोन गांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग अलग चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
       
कोन गाँव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत राव पिंगले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल तथा उनके टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने चोरों को गिरफ्तार करने के लिए गुप्तचरो को संक्रिय करके रखा था.वही पर तांत्रिक तपास के आधार पर कलमेश माता प्रसाद मिश्रा (38) निवासी दिवा तथा जितेंद्र उमा महतों (38) उत्तर प्रदेश के गोपालगंज जिले से गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 44 लाख 05 हजार रुपये कीमत के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड बरामद किया गया है.दोनों आरोपी ने कोन गांव पुलिस थाना में दर्ज दोनों चोरी के गुनाह को अंजाम देने की बात कबूल करते हुए भिवंडी तालुका पुलिस थाना अंर्तगत स्थित सोनोले गांव के अरटेज फॅब्स लिमिटेड कंपनी से भी 05 लाख 30 हजार रुपये कीमत के 53 इलेक्ट्रॉनिक कार्ड चोरी करने की बात कबूल किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र उमा महतो के खिलाफ इसी प्रकार चोरी के तीन अन्य मामले गुजरात राज्य के पलसाना पुलिस थाना,ओलपाडा पुलिस थाना तथा उमरगांव पुलिस थाना में दर्ज है.गुजरात राज्य में दर्ज तीनों गुनाह में जितेंद्र महतो को ‌पुलिस तलाश कर रही थी.गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायालय के समक्ष हाजिर करने पर न्यायाधीश ने उन्हें 08 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
‌     
पुलिस आयुक्त ठाणे शहर विवेक फडसालकर, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश मेकला,अपर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे, पुलिस उपायुक्त भिवंडी योगेश चौहान ,सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग) प्रशांत ढोले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले, पुलिस निरीक्षक ( अपराध) राजेन्द्र पवार के मार्गदर्शन में जांच टीम में शामिल सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजित पाटिल,पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट,सहायक पुलिस निरीक्षक किरण वाघ,सहायक पुलिस उप निरीक्षक वामन सूर्यवंशी, पुलिस हवलदार राजेश शिंदे, संतोष मोरे,पुलिस नाईक संतोष पवार,विनायक मासरे,पुलिस सिपाही नरेन्द्र पाटिल, गणेश चोरगे,कृष्णा महाले,अविनाश पाटिल, अशोक ढवले व विजय ताठे ने विशेष सहकार्य किया है.आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट