महिलाओं ने दशा माता की पूजा कर लगाई परिक्रमा

तलेन ।। परिवार में वर्ष पर्यंत सुख समृद्धि बनी रहे तथा परिवार की दशा व दिशा सही हो इसको लेकर महिलाओं द्वारा मंगलवार को व्रत रखकर दशा माता की पूजा की गई। 

इस अवसर पर पारंपरिक श्रृंगार कर महिलाएं मंदिर पहुंची तथा पीपल के वृक्ष को आधार बनाकर पीपल की  परिक्रमा कर दशा माता की पूजा की गई।  महिलाओं ने सूत का धागा जिसके ऊपर 10 गठान लगाकर गले में भी बांधा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट