
भिवंडी के पांच बड़े निजी अस्पताल कोरोना मरीज़ों से फुल 06 और निजी अस्पतालों को आज मान्यता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 15, 2021
- 1038 views
भिवंडी।। भिवंडी में चाइनीज़ वायरस कहर बरसाते हुए मौत बांट रहा है इसके चपेट में युवा, बुजुर्ग बेमौंत मारे जा रहे है.शहर तथा ग्रामीण परिसर में प्रतिदिन सैकड़ों लोग संक्रमण के शिकार हो रहे है। इस वायरस के कारण अभी तक 624 लोगों की मृत्यु हो गयी है.तथा 17,781 लोग इसके संक्रमण के शिकार हुए है।
भिवंडी मनपा प्रशासन ने इस चाइनीज़ वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय योजना को शुरू कर रखा है किन्तु इसकी रफ्तार थम नहीं हो रही है.बतादें मनपा प्रशासन ने टावरे स्टेडियम में स्थित खुदावक्ष हाल को DCHC कोव्हिड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया है जिसमें संक्रमित मरीज़ों के उपचार के लिए 134 बेड उपलब्ध है.इसके साथ शहर के विभिन्न 14 निजी अस्पतालों को सरकार द्वारा निश्चित दर पर कोव्हिड -19 वायरस से संक्रमित मरीज़ों के उपचार हेतु मान्यता दी गयी है.जिसमें DCHC अस्पतालों की संख्या 09 है इन अस्पतालों में कुल 329 बेड कोव्हिड मरीज़ों के लिए आरक्षित है.इसी में खुदाबक्ष हाल का भी समावेश है.इसी तरह DCH अस्पतालों की संख्या 06 है जिसमें 260 बेड कोव्हिड से संक्रमित मरीज़ों के लिए आरक्षित है।
कोव्हिड मान्यता प्राप्त 05 अस्पताल फुल :
शहर तथा ग्रामीण परिसर में लगातार वायरस का संक्रमण फैलने से कोव्हिड मान्यता प्राप्त पांच निजी अस्पताल मरीज़ों से फुल हो चुके है जिसके कारण नये मरीज़ों के उपचार हेतु ठाणे तथा मुंबई के निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है वही पर मृत्यु के आंकडा में भी वृद्धि हुई है.मिली जानकारी के अनुसार DCHC मान्यता प्राप्त स्वराज जननी हॉस्पिटल देवजीनगर नारपोली में कुल 13 बडे, खातून बी काजी हॉस्पिटल भुसार मोहल्ला में 22 बेड कोव्हिड मरीज़ों के लिए आरक्षित था जो पूरी तरह से फुल हो चुके है.इसी तरह अटलांटिस हॉस्पिटल में कुल 25 बेड आरक्षित था जिसमें मात्र एक बेड रिक्त पड़ा है.इसी तरह DCH अस्पताल के रुप में वेद हॉस्पिटल कोन गाँव में 65 बेड तथा एस.एस. हॉस्पिटल काल्हेर गांव में 60 बेड संक्रमित मरीज़ों के लिए आरक्षित था जो पूरी तरह से फुल है।
आज 06 निजी अस्पतालों को DCHC अस्पताल की मान्यता :
शहर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के कारण मनपा प्रशासन ने आज 06 निजी अस्पतालों को कोव्हिड अस्पताल ( DCHC) की मान्यता दी है जिसमें संकल्प हॉस्पिटल नारपोली, भिवंडी हेल्थ केयर मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल कल्याण रोड़, शहा मॅटर्निटीअँड जनरल हॉस्पिटल अंजूर फाटा, जीवक मल्टी हॉस्पिटल कल्याण रोड, श्री प्राजक्ता हॉस्पिटल शिवाजी चौक तथा स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल अंजूरफाटा का समावेश है.प्रत्येक अस्पतालों में 19 -19 बेड कोरोना संक्रमित मरीज़ों के आरक्षित है.इन अस्पतालों में सरकार द्वारा जारी दर पर भी कोव्हिड संक्रमित मरीज़ों का उपचार शुरू किया गया है इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.के.आर.खरात ने दी है।
रिपोर्टर