
मुंबई की माॅडल भिवंडी में धन उगाही के आरोप में गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 08, 2021
- 883 views
भिवंडी।। भिवंडी के भोईवाडा पुलिस ने 30 लाख रुपये की धन उगाही के आरोप में मुंबई के एक महिला माॅडल को गिरफ्तार किया है वही पर एक अन्य साथी को पुलिस ने एक महीने पूर्व ही गिरफ्तार किया था जिसकी जमानत भी हो चुकी है किन्तु इसी केस में महिला माॅडल फरार चल रही है.गुरुवार को भोईवाडा पुलिस ने जाल बिछा कर महिला माॅडल को गिरफ्तार कर लिया है जिसे भिवंडी न्यायालय ने चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के कपड़ा व्यवसायी अफजल शेख ने भोईवाडा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया था कि भिवंडी के गैबीनगर निवासी ईसा अंसारी के माध्यम में अंधेरी की रहने वाली मॉडल अंकिता सिंह (पूजा सोनेलाल यादव) ने दगाबाजी कर 30 लाख रुपये की मांग किया था.पैसा न देने पर उन्हें किसी मामले में फसाने की धमकी दी थी.जिसके कारण उन्होंने उसको तीन लाख रुपया भी दे दिया था लेकिन रुपये लेने के बाद भी बाकी पैसे की मांग की जा रही थी.भोईवाडा पुलिस ने दोनों लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 384,385,388 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया था.एक आरोपी ईशा अंसारी को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और महिला माॅडल अंकिता सिंह फरार चल रही थी.जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया है।
रिपोर्टर