सेवा भारती द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन


तलेन ।। देशभर में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है ऐसे में जिन लोगों ने वैक्सीन का टीका लगवा लिया है वह कुछ दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकते अतः देश में रक्त की कमी आ सकती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए भविष्य में रक्त की कमी न हो इसी को मद्देनजर रखते हुए सेवा भारती देशभर में रक्तदान शिविर लगा रहा है। 

इसी क्रम में शनिवार को सेवा भारती नगर तलेन  के नेतृत्व में  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का समय    दोपहर 2 बजे  से 5 बजे तक था ।  जिसमें राजगढ़ से आई डॉ रजत नागर व उनकी की टीम द्वारा  रक्त लिया गया । इस रक्तदान शिविर में  40 यूनिट रक्तदान किया गया रक्तदान के प्रति युवाओं में काफी उत्साह देखा गया व  रक्तदान शिविर में  कोरोना गाइडलाइन का पूर्णता पालन  किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट