
समदिया हाईस्कूल एंड कालेज कॅम्पस में रक्तदान शिविर का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 29, 2021
- 651 views
134 बोतल रक्त संकलन
भिवंडी। भिवंडी वीवर्स एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित समदिया हाईस्कूल एंड कालेज,राबिया तथा अब्दुल शकूर स्कूल कॅम्पस में अदा अकेडमी व स्काई फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर में महिलाएं व पुरुषों ने बढचढकर हिस्सा लेते हुए रक्त दान किया.इस शिविर में संकल्प ब्लड बैंक की टीम डाॅ अरशद के नेतृत्व मेें अपनी सेवाएं प्रदान करके 134 बोतल रक्त संकलन किया है.इसी प्रकार स्कूल प्रबंधन ने कोरोना महामारी के संकटकाल को ध्यान में रखते हुए प्रति छात्र से केवल 100 रूपये लेकर प्रवेश दे रहे है.जिसमें पूरे वर्ष की फीस माफ तथा यूनिफार्म के साथ ही बैग और बुक भी छात्रों को निशुल्क दिया जाएगा.बल्कि यह सिलसिला पूर्व वर्ष फरवरी ,मार्च व अप्रैल से शुरू है जो बदस्तूर निरंतर आज तक जारी है.जिसका हजारों छात्रो ने लाभ उठाया है.उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के चैयरमैन व वार्ड क्रमांक 8 के नगरसेवक तलहा शरीफ हसन मोमिन ने बताया कि मानव सेवा ही ईश्वरीय सेवा है.
इसी इसको ध्यान में रखकर हम सोसायटी के अध्यक्ष शरीफ हसन मोमिन की अध्यक्षता में अपनी टीम के साथ उक्त प्रकार की सेवा पूर्व से आज तक निस्वार्थ भाव से निरंतर दे रहे हैं जो निश्चित रूप से भविष्य में भी जारी रहेगी.इसी प्रकार तलहा मोमिन ने यह भी बताया कि बीते पवित्र माह रमजान के महीने में लगभग एक हजार जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री सामग्री का राशन किट वितरित किया गया तथा पवित्र ईद पर्व के अवसर पर जरूरतमंदो को ईद के अवसर की अति आवश्यक सामग्री का किट वितरित किया गया है.उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्याध्यापक साजिद सिद्दीकी व शिक्षक ,शिक्षिकाओं सहित आदि लोगों ने हरसंभव प्रयासरत रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो अति प्रशंसनीय है.
रिपोर्टर