आरपीआई,एआईएमआईएम सहित अन्य कई पार्टी के नेता अपने सैकडों समर्थकों के साथ राकांपा में किया प्रवेश

भिवंडी । राकांपा शहर जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे के नेतृत्व में पार्टी में इससे पूर्व भी अन्य कई पार्टियों के नगरसेवक व पदाधिकारियों ने राकांपा में प्रवेश किया है परिणामस्वरूप भिवंडी में राकांपा का वर्चस्व दिन प्रतिदिन बढते जा रहा है ,इस प्रकार की चर्चा राजनीतिक गलियारों में शुरू है.इसी प्रकार गत दिनों कल्याण रोड , उत्सव गार्डन होटल के ऊपर राकांपा के मध्यवर्ती कार्यालय में आरपीआई,एआईएमआईएम सहित अन्य कई पार्टी के नेता अपने सैकडों समर्थकों के साथ राकांपा में प्रवेश किया है.उक्त सभी का जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने भव्य स्वागत किया,तथा उपस्थिित मान्यरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का पार्टी में प्रवेश करना यह सिद्ध करता है कि पार्टी के मुखिया शरदचंद्र जी पवार के नेतृत्व में तथा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार से आम नागरिक खुश हैं तथा सरकार के कामकाज से  लोग संतुष्ट हैं ।आम नागरिकों  को न्याय मिले और शहर व प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो यही राकांपा का मुख्य उद्देश्य है ।वहीं पार्टी में प्रवेश करने वाले  समीर खान को इसी समय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया ,इसी अवसर पर समीर खान ने राकांपा अल्पसंख्यक विभाग के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोग केवल अपने स्कूल व कार्यालय में बैठकर राजकारण करते हुए समझते हैं कि हम हैं तो राकांपा है, इसी सोच के अनुसार लोगों को अपमानित भी किया गया ,जिनकी घटिया सोच से कई निष्ठावान कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोह भंग हो गया था ।लेकिन उक्त सभी लोगों को मैं साथ लेकर जिलाध्यक्ष भगवान टावरे के पास पहुंचा जिन्हे जिलाध्यक्ष ने मान सम्मान दिया और उनकी पीडा को ध्यान से सुना और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए आश्वस्त किया। जिलाध्यक्ष के स्वभाव से हम  सभी लोग प्रभावित हुए और अपने किले में आ गए हैं ,निस्वार्थ भाव से आम नागरिकों की सेवा करना ही हमारी संकल्पना है ।इस अवसर पर यूसुफ सोलापुरकर को भिवंडी उपाध्यक्ष, समीर खान को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, एडवोकेट कादर हनीफ युवा  सचिव भिवंडी,खालिद शेख अध्यक्ष भिवंडी शहर वाहतूक सेना ,कल्पेश चौधरी युवा पश्चिम विधानसभ अध्यक्ष को नियुक्त करते हुए नियुक्ति पत्र दिया गया ।उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे, मिलिंद सुतार युवा महा सचिव पालघर ,स्वप्निल पाटील महा सचिव, मोमिन अकील जावा प्रवक्ता ,आसिफ खान युवा अध्यक्ष भिवंडी,शहादत अंसारी पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष, शमीम अंसारी उपाध्यक्ष, बशीर पठान संघटक अध्यक्ष, जहीरूद्दीन पटेल कामगार सेल अध्यक्ष, किरन माली ,शाहिद शेख युवा उपाध्यक्ष, अयाज सिद्दीकी युवा उपाध्यक्ष, शरीफ अंसारी प्रवक्ता युवा ,रमजान अंसारी उपाध्यक्ष पश्चिम,  सबरे आलम शहर उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे । संचालन मोमिन अकील जावा ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट