बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम माहिम मुंबई में

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चेरिटेबल ट्रस्ट के माहिम  प्रभारी श्री संजय मिश्रा जी द्वारा 16 सितंबर को बालिगा नगर माहिम में 100 ज़रूरत मन्द बच्चियों को किताबें , नोट पैड़ , खाद्य सामग्री वितरित की गयी ज़िसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय एल दूबे जी तथा उनके सारे पधाधिकारी उपस्थित थे । 

  कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गान से हुई  उसके बाद सभी बच्चियों को स्टेशनरी वितरित की गयी श्रीअजय एल दूबे जी ने उपस्थित सभी को सम्बोधित करते हुए एक बार फिर  बेटियों  की शिक्षा और उनकी परवरिश पे जोर दिया | 

 इस  कार्यक्रम में सभी पधाधिकारी उपस्थित थे और उन्ही सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा |

मुख्य अतिथि श्री आदित्य दूबे जी ने भी कहा  कि बेटा तो अपना  भाग्य खुद बनाते  हैं  लेकिन बेटियाँ तो अपना सौभाग्य ले कर आती हैं  बेटा बेटी एक समान है दोनो की शिक्षा में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए | 

सायन अस्पताल  के डॉक्टर प्रीतम जी ने बच्चों की पढ़ाई तथा  खानपान के बारे में कई ज्ञानवर्धक बातें समझाई |

इस  कार्यक्रम को सफल बनाने में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पदाधिकारी प्रतिमा पांडेय जी , सुनिता खोत जी ,आरती  शर्मा  जी ,सोनी दूबे जी , पलकी सचदेव जी , मनीष दूबे जी ,राजेश दूबे जी  ,प्रमिला गुप्ता जी , आशिष दूबे जी  , राकेश रेगो जी का विशेष सहयोग रहा |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट