
बारिश में स्वच्छता रखने व पानी उबालकर पीने के लिए आह्वान
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2021
- 610 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार बारिश होने के कारण परिसर में स्वच्छता रखने तथा पानी उबाल कर पीने के लिए पानी सप्लाई आर्फिस के कार्यकारी अभियंता एल.पी.गायकवाड़ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नागरिकों के लिए आह्वान किया है।.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में पानी की सप्लाई तानसा बांध द्वारा की जाती है किन्तु बारिश के समय बांध में भारी मात्रा में पानी बहकर आता है. इस पानी को पीने से कवल, गैस्टिक अन्य प्रकार की बीमारियां होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.इसके साथ ही कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव भी फैला हुआ है जिसके कारण पानी छान कर तथा उबालकर कर पीने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा आह्वान किया गया है. इसके साथ ही फल, सब्जियां को भी धोकर खाने में इस्तेमाल करें। घर के पास कचरा , कचरा कुंडी ,गमलो तथा टायरों में पानी भरने से बचाऐ.घरों से निकला कचरा कचरा कुंडी में डालें.इस प्रकार की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने दी है।
रिपोर्टर