
यातायात पुलिस कर रही है ध्वनि प्रदूषण करने वाली मोटरसाइकिलों के विरुद्ध कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 02, 2021
- 414 views
भिवंडी।। यातायात पुलिस कर्कस आवाज करने तथा ध्वनि प्रदूषण करने वाली मोटरसाइकिलों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.यातायात पुलिस ठाणे आरटीओ के सहयोग से तेज आवाज करने वाली मोटरसाइकिलों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.कल्याण नाका यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मायने के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल चव्हाण,पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र देंडे,नरेंद्र सोनावणे,सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सरफराज तड़वी एवं पुलिस नाइक नाजिर तड़वी की टीम ने बुलेट एवं कावासाकी सहित 17 मोटर साइकिलों के विरुद्ध कार्रवाई की है.राजेंद्र मायने ने बताया कि बुलेट एवं कावासाकी सहित अन्य मोटरसाइकिलों के साइलेंसर एवं हॉर्न में परिवर्तन करके तेज एवं कर्कस आवाज़ बना दिया जाता है.जिनकी तेज आवाज से जहां ध्वनि प्रदूषण होता है वहीं पर कंपनी एवं आरटीओ के नियमों के विरुद्ध है.जिसके कारण आरटीओ की मदद से यातायात पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके तेज आवाज़ करने वाली मोटर साइकिलों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर