
पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा परन्तु जांच के दरमियान निकली लडकी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 06, 2021
- 739 views
भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध अवस्था में रात के गश्त के दरमियान एक युवक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था.किन्तु पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया गया युवक लडकी निकली.जिसकी हकीकत सुनकर भिवंडी पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीबी के कारण जीवन निर्वाह करने के लिए पुणे से छाया दशरथ माने (21) वर्षीय काम करने के लिए मुंबई आयी थी.किन्तु लडकी होने के कारण स्वतः अपनी रक्षा करने के उद्देश्य से उसने लड़के का वेशभूषा अख्तियार कर लिया तथा छोटे छोटे बाल भी कटवाकर युवको की तरह कपड़े पहनकर विभिन्न जगहों पर काम करना शुरू कर दिया.इसी दरमियान लगभग आठ माह बाद वह भिवंडी आकर यहाँ पर भी काम करना शुरू कर दिया.यही नहीं उन्होंने अपना नाम भी बदलकर समीर शेख रख लिया.आशियना नहीं होने के कारण वह इमारत के बालकनी तथा दीवार के किनारे रात गुजारने के लिए मजबूर थी।
रात के दरमियान शांतिनगर पुलिस गश्त पर निकली थी.इसी दरमियान उन्होंने एक दीवार के सहारे एक युवक, संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ दिखाई पड़ा.गश्त पर निकले पुलिस जवानों ने उससे पूछताछ करना शुरू किया.किन्तु सही से जानकारी नहीं देने पर उसे पुलिस थाना लेकर आयी.जहाँ पर उससे पुनः पूछताछ शुरू किया.पूछताछ के दौरान समीर शेख ने बताया कि वह युवक नहीं बल्कि लड़की है. जिसका उत्तर सुन कर पुलिस थाना में तैनात पुलिस कर्मी आश्चर्यचकित रह गयें.शांतिनगर पुलिस ने उसके मूल घर का पता पूछा.तो उसने कहा कि वह पुणे जिले के हडपसर परिसर की रहने वाली है तथा अपना नाम भी छाया माने बताया. इस संबंध में शांतिनगर पुलिस ने हडपसर पुलिस से संपर्क किया.तब हडपसर पुलिस ने बताया कि वह लगभग आठ महीने पूर्व से लापता है जिसका FIR भी उसके परिजनों ने हडपसर पुलिस थाना में दाखल करवाया है.शांतिनगर पुलिस ने दो दिन में कड़ी मेहनत कर उसके परिजनों को खोज निकाला तथा पुलिस थाना में बुलाकर उसके परिजनो के हवाले सौंप दिया. इस प्रकार की जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक दिपविजय भंवर ने दी है।
रिपोर्टर