
भिवंडी के सिंदूर ज्वेलर्स में अज्ञात महिलाओं ने 06 जोड़ी पैजण किया चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 10, 2021
- 910 views
भिवंडी।। भिवंडी मंडाई पर स्थित सिन्दूर ज्वेलर्स दुकान पर सोने व चांदी का आभूषण खरीददारी करने आई दो अज्ञात महिलाओं ने दुकानदार को धोखे में रखकर 06 जोड़ी चांदी के पैजण कुल 1800 ग्राम चांदी के जेवर चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाजी मंडई स्थित ठक्कर स्विट के सामने सिन्दूर ज्वेलर्स नामक सोने व चांदी के आभूषण बिक्री करने की दुकान है. इस दुकान में 06 जुलाई सुबह साढ़े नौ बजे के दरमियान दो अज्ञात महिलाएं चांदी का पैजण खरीददारी करने के लिए आयी हुई थी.किन्तु दुकानदार को धोखे में रखकर दोनों महिलाओं ने मिलकर 06 जोड़ी चांदी के पैजण कुल 1800 ग्राम चांदी का आभूषण चोरी कर लिया.जिसकी जानकारी मिलने पर दुकान में काम करने वाले दिनेश शंकरलाल प्रजापति ने निजामपुरा पुलिस थाना में दोनों महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है.पुलिस ने अज्ञात दोनों महिलाओं के खिलाफ भादंवि के कलम 380,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एम.एम.मारणे कर रहे है।
रिपोर्टर