
भंगार व्यवसायी के दुकान से 70 हजार रुपये का भंगार चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 10, 2021
- 555 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पूर्णा गांव स्थित एक भंगार व्यवसायी के दुकान रात में, अज्ञात चोरों ने तोड़ कर लगभग 70 हजार रुपये का तांबा चोरी करने की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादंवि के कलम 454,457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घाटकोपर मुंबई निवासी आजाद कुमार धरमचंद्र देरासरिया (59) की भंगार दुकान पूर्णा गांव स्थित अरिहंत कॉम्प्लेक्स, बिल्डिंग नंबर 63 के गाला क्रमांक 4,5 व 6 में है.इस दुकान में भंगार व्यवसायी ने लगभग 70 हजार रुपये कीमत के तांबे का टुकड़े बोरियों में भरकर रखा हुआ था.जिसे अज्ञात चोरों ने 08 जुलाई मध्य रात के दरमियान गोदाम का शटर तोड़ कर चोरी कर लिया है। इस चोरी की घटना की जानकारी भंगार व्यवसायी को सुबह लगी.जिसके कारण उन्होंने नारपोली पुलिस थाना में चोरी का मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्टर