
भिवंडी में शिवसेना पदाधिकारयों ने जन्मदिन गोशाला में मनाया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 11, 2021
- 465 views
भिवंडी।। हिंदू धर्म में गाय को देवता की उपाधि प्राप्त है.जिसका महत्व समाज के लोगों के मन में कायम रहे ,इस दृष्टि से शिवसेना युवासेना उपतालुका प्रमुख कल्पेश केणे निवासी.गोरसई ने अपना जन्मदिन परिवार के साथ संत श्री काशिनाथ बाबा काल्हेरकर गोशाला दिंडीगड , सोनाले स्थित जाकर गाय को हरा चारा,फलोहार, मिष्ठान देकर मनाया तथा श्री चिदानंद सरस्वती का आशिर्वाद भी लिया.वही पर कल्पेश केणे ने कहा कि भविष्य में मै व मेरे सहकारी मित्र हिंदू धर्म की प्रेरणा लेकर अपना जन्मदिन गोशाला में मनाएंगे।
रिपोर्टर