नगर सहित आसपास क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश

तलेन ।। तलेन सहित आसपास के छेत्र में सोयाबीन मक्का ज्वार की बोवनी के बाद काफी दिनों से वर्षा नही होने से किसानों के चेहरे मुरझा गए थे । वही शुक्रवार   सुबह से हुई झमाझम  बारिश से फसलों में रौनक आ गयी व किसानों  के चेहरे खिल गए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट