
मौत के मुंहाने पर भिवंडी शहर ! घोषित जर्जर इमारतें के रिपेरिंग परमीशन में भारी भष्ट्राचार, 1273 घोषित जर्जर इमारत में केवल 391 इमारतों पर कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 31, 2021
- 542 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के प्रभाग समिति क्रमांक 03 अंर्तगत स्थित पटेल कंपाउंड में गत वर्ष हुए जिलानी बिल्डिंग हादसे में 49 लोगों की मौत हो गयी थी और 25 लोग बिल्डिंग के मलबे से जख्मी हालात में निकाले गयें थे.इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच के दरमियान 03 मनपा कर्मचारी दोषी पाये गयें थें जिसके कारण नारपोली पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मनपा कर्मचारियों को आरोपी बनाकर हवालात भेज दिया था। घटना के बाद भिवंडी मनपा प्रशासन ने महानगर पालिका सीमा अंर्तगत स्थित 30 वर्ष पूर्व बनी सभी इमारतों को जर्जर घोषित कर नागरिकों को इमारत खाली करने के लिए नोटिस जारी किया। इस प्रकार शहर में कुल 1273 इमारतों को चिह्नित कर जर्जर घोषित किया गया था किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक केवल 391 इमारतों पर कार्रवाई हो सकी है।
प्रभाग स्तर पर केवल 391 जर्जर इमारतों पर कार्रवाई:
रिपोर्टर