
मतदाता सूची में नाम शामिल करने की आखिरी तारीख ३१ अक्टूबर , उस अवसर का लाभ उठाएं -- परवेज खान (पीके)
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 21, 2018
- 519 views
भिवंडी ।। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के सचिव, असंगठित कामगार कांग्रेस उपाध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश, कांग्रेस पर्यावरण विभाग महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध समाज सेवक परवेज खान उर्फ पीके द्वारा भिवंडी शहर के जनसमुदाय से अपिल करते हुए कहा की आगामी वर्ष २०१९ में लोक सभा का चुनाव होने वाला है ,आगामी लोक सभा का चुनाव देखते हुए चुनाव आयोग , आयुक्त महाराष्ट्र राज्य ने नये मतदाताओं का नाम समष्टि करने, नाम व पत्ते में सुधार करने का अध्यादेश जारी किया है चुनाव आयुक्त के आदेशानुसार नये मतदाता अपने नाम को मतदाता यादी में समष्टि करने के लिए उचित आवेदन भरकर तहसील दार व प्रात कार्यालय में १ सितम्बर शनिवार २०१८ से ३१ अक्टूबर बुधवार २०१८ तक जमा कर सकते है वही पर मतदाता यादी में नाम शमिल करने हेतु आनलाइन अर्ज भी किया जा सकता है
भिवडी शहर के प्रांत कार्यालय व तहसील दार कार्यालय आदि जगहों पर मतदाता सूची निरीक्षण करने हेतु रखा गया है मतदाता अपने नाम की मतदाता यादी में उपस्थित, अनुपस्थिति व नाम पत्ते में त्रुटि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। चुनाव आयोग महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा ४ जनवरी २०१९ को नई मतदाता यादी प्रकाशित कि जाएंगी। वही पर परवेज खान ने कहा कि १ जनवरी, २०१९ को जिसकी उम्र १८ वर्ष की हो उन युवा भी मतदाता यादी में नाम शमिल करने के लिए अपने नाम का आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा जिसका जन्म १ जनवरी २००१ से पहले हुआ हो, वो भी अपने नाम मतदाता यादी में दर्ज कर सकते हैं।वही पर जिसका नाम मतदाता यादी में कट गया हो वो भी अपना नाम पुनः उचित आवेदन भर मतदाता यादी में समष्टि करवा सकते है ऐसी जानकारी समाज सेवक परवेज खान उर्फ पीके ने भिवंडी वासियों को दिया है ।
रिपोर्टर