क्या बोलता है लंबू" बोलना पड़ गया महंगा। युवक की कर दी चाकू मार कर हत्या।

भिवंडी।। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंर्तगत एक युवक को चाकू मार कर हत्या करने की घटना घटित हुई है। इस हत्याकांड में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ भादंवि  कलम 302,34, महाराष्ट्र पुलिस कायदा 37(1) सहित 135 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 09 अगस्त रात आठ बजे के दरमियान हलीम शेठ बिल्डिंग, न्यु आजादनगर में आकाश रमेश पवार (19), अजगर मोहम्मद मंजूर शेख (20), शादाब व नजीर पापड़ वाला आपस में बातचीत करते हुए खड़े थे। इसी दरमियान रास्ते से जा रहे एक महिला तथा चार व्यक्तियों को देखकर अजगर शेख ने "क्या बोलता है लंबू" बोलकर उन पर तंज कसा.जिससे नाराज़ होकर चारों व्यक्तियों ने मिलकर "आज तेरे को छोडेंगे नहीं बहुत सयाना बनता है" इस प्रकार बोलते हुए मारपीट की। इस मारपीट के समय चारों में से एक लंबू व्यक्ति ने अजगर शेख के पेट व छाती पर चाकू से हमला कर दिया । जिसके कारण अजगर शेख की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी‌। पुलिस ने आकाश रमेश पवार की शिकायत पर समीर शफीक उल्ला खान (19) निवासी कादरिया रोड़ , न्यु आजादनगर सहित तीन  लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है वही पर इस मारपीट में आरोपी समीर खान खुद घायल हैं जिसका इलाज सायन अस्पताल में चल रहा है.इस हत्या कांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार कर लिया है तथा इसकी 
आगे की जांच पुलिस निरीक्षक अपराध शाखा के नितीन पाटिल कर रहें है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट