बजाज कंपनी की 02 ऑटो रिक्शा चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में दो और तीन पहिया वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में निजामपुरा पुलिस सीमा अंर्तगत नजराना टाकीज के सामने संतोष ज्युस सेंटर के बगल सड़क पर संगम पाडा निवासी अखिल युसुब गौरी (50) ने दोपहर 12 बजे के दरमियान अपनी ऑटो रिक्शा क्रमांक MH -04,GN-7586 को खड़ी किया था जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है.ऑटो रिक्शा चालक अखिल युसुब गौरी ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाया है. पुलिस ने 30 हजार रुपये कीमत के ऑटो रिक्शा चोरी का मामला दर्ज कर लिया है.जिसकी जांच पुलिस नाइक एस.एस.मालकर कर रहें है।

भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंर्तगत कल्याण रोड़ से ऑटो रिक्शा चोरी होने की एक और घटना घटित हुई है. इस घटना में ऑटो रिक्शा के मालिक मोहम्मद हुसैन युसुफ शेख (28) ने अपनी ऑटो रिक्शा क्रमांक MH 04,HZ 0089 को 26 जुलाई के मध्य रात्रि दरमियान अपनी बिल्डिंग के नीचे पार्क किया था. जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है.ऑटो मालक की शिकायत पर पुलिस ने 50 हजार रुपये कीमत की ऑटो रिक्शा चोरी का मामला दर्ज किया है जिसकी जांच पुलिस नाइक सचिन कोली कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट