
साइजिग कंपनियां बंद होने के कारण शहर की हवा हुई शुद्ध
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 12, 2021
- 584 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में प्रदूषण फैलाने वाली साइजिग कंपनियां बंद होने के कारण नागरिकों ने राहत की सांस ली है.वही पर वायु मंडल भी शुद्ध हुआ है.जानकारों का मानना है अधिकांश साइजिग कंपनियां अपने बॉयलर में कपड़ा चिदी, प्लास्टिक ,कतरन तथा लकड़ी का इस्तेमाल कर जलाती आ रही है जिसके कारण आसपास परिसर में राख तथा काला धुंआ फैला रहता है.यही नहीं आसपास की इमारतें भी काली स्वाह हो जाती है.इस वायु प्रदूषण के कारण दमा, टीबी, मलेरिया तथा अनेक हृदय रोग जैसे घातक बीमारियां फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बतादें कि शहर में लगभग 135 साइजिग कंपनियां है.परन्तु आश्चर्य की बात है कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन इन कंपनियों द्वारा नहीं किया जाता.यही नहीं इनसे निकलने वाला गरम तथा केमिकल युक्त पानी भी फिल्टर ना करते हुए सीधे मनपा के छोटी नालियों में छोड़ दिया जाता है.जिसके कारण कई बार दुर्घटनाऐ घटित हुई है।
गत माह एक मजदूर की गरम पानी में जलने से हुई थी मौत :
भिवंडी के भोईवाडा पुलिस स्टेशन अंर्तगत गत माह 18 जुलाई को नालापार स्थित मौलाना साइजिग व नबी उल्ला साइजिग में मजदूर मोहम्मद समसुद्दीन अलीबकस खान (40) सुबह नित्यक्रिया करने के लिए शौचालय जा रहा था.जिसकी साइजिग से निकलते गरम पानी की टंकी में गिरने से 80 प्रतिशत जल गया था.एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद मजदूर की मौत हो गयी। भोईवाडा पुलिस के पुलिस उप निरीक्षक श्रीमति शीतल आंनदराव लोमटे ने इस मामले को स्वयं संज्ञान में लेते हुए मौलाना साइजिग के मालिक इरफान जहरूद्दीन खान तथा नबी उल्ला साइजिग के मालिक नसीम नबीउल्ला अख्तर के खिलाफ अपराध क्रमांक 147/2021 दाखल करते हुए दोनों साइजिग के मालिकों पर भादंवि के कलम 304(अ),278,287,34 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक डी.एम.लोखंडे कर रहे है।
साइजिग कंपनियां हटाने की कई बार हो चुकी है मांग :
शहर के रहिवासी परिसर में साइजिग कंपनियां स्थापित है.जिन्हें हटाने के लिए कई बार जागरूक नागरिकों ने मांग भी किया है.इन कंपनियों से बराबर निकलता जहरीला धुंआ से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है.रहिवासी परिसर में कंपनियां स्थापित होने के कारण लोग विभिन्न रोगों से पीड़ित होने से इनकी अकाल मौतें हो रही है कुछ कंपनियां की दीवारें अत्यंत जर्जर हो गयी है जिसके गिरने से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता है जिसे देखते हुए कई बार इन कंपनियों को शहर के बाहर स्थापित करने की मांग नागरिकों द्वारा किया जा चुका है।
टैक्स की करते है चोरी :
शहर में स्थापित साइजिग कंपनियां मनपा अधिकारियों से सांठगांठ कर टैक्स भी चोरी करते है.टेक्स चोरी का खुलासा होने के बाद तत्कालीन कर मूल्यांकन व कर निर्धारण अधिकारी व उपायुक्त श्रीमति वंदना गुलवी ने तत्कालीन मनपा आयुक्त डाॅ योगेश म्हासे के आदेशानुसार सभी कंपनियो के बांधकाम का मोजमाप करवाया था। इस मोजमाप में टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ था. जिसके कारण सभी कंपनियों को तीन गुना टैक्स लगा दिया गया था। फिलहाल एक सप्ताह से बंद साइजिग कंपनियों के कारण नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
रिपोर्टर