
भिवंडी मनपा के उपायुक्त ( मुख्यालय) योगेश गोरसे का ट्रांसफर, कुलगांव - बदलापूर नगर परिषद के मुख्याधिकारी दिपक पुजारी बनें नयें उपायुक्त (मुख्यालय)
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 12, 2021
- 491 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर भिवंडी में उपायुक्त (मुख्यालय) का पद संभाल रहे योगेश गोरसे का ट्रांसफर पिछले दिनों हुआ था.जिसके कारण यह पद रिक्त पड़ा था। शासन के नगर विकास विभाग के अपर सचिव सचिन द.सहस्रबुध्दे ने 11 अगस्त को परिपत्र जारी करते हुए कुलगांव - बदलापूर नगर परिषद के मुख्याधिकारी पद पर कार्यरत दिपक पुजारी को योगेश गोरसे के रिक्त पद पर उपायुक्त (मुख्यालय) का पद पर हाजिर होने के लिए निर्देश दिया है इसके साथ ही तत्काल भिवंडी मनपा में हाजिर होने के लिए आदेश जारी किया है।
रिपोर्टर