बोलेरो पिक अप टेंपो व एक्टिवा स्कूटर चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर में लगातार वाहनों चोरी के घटनाओं में वृद्धि होने कारण वाहन मालिकों में अपने वाहन को लेकर चिंता व्याप्त है। हालांकि भिवंडी पुलिस चोरों पर लगाम लगाने के लिये विभिन्न प्रकार से प्रयासरत है किन्तु इसके बावजूद चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल है.इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने एक बोलेरो पिक अप सहित एक एक्टिवा स्कूटर चोरी करने की घटना घटित हुई है। पहली घटना नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत जे. के.पेट्रोल पंप के सामने पूर्णा गांव में 08 अगस्त की रात में घटित हुई है। जहाँ पर सागर पाटिल के ड्राइवर इंद्रजीत ने बोलेरो पिक अप क्रमांक MH-04 HD-3921 को रात में सड़क के किनारे पार्क कर अपने घर चला गया था. जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत इंद्रजीत पवार ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है‌. पुलिस ने 03 लाख रुपये कीमत के वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है इसकी आगे जांच पुलिस नाइक जाधव कर रहे है।

दूसरी घटना शहर पुलिस सीमा अंर्तगत स्थित तानजी चौक तीनबत्ती में बैग की दुकान चलाने वाले इकबाल मद्धु सुबराती खान (44) ने अपनी एक्टिवा स्कूटर क्रमांक MH - 03 C X 2879 को पार्क किया था जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया‌। एक्टिवा मालिक की शिकायत पर शहर पुलिस ने 20 हजार रुपये कीमत की स्कूटर चोरी का मामला दर्ज कर किया है इसकी आगे की जांच पुलिस नाइक राणे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट