नारपोली पुलिस ने दो बड़ी चोरी के गुनाह का किया पर्दाफाश, चोरी किया गया 85 लाख रुपये का मुद्देमाल भी जब्त

भिवंडी।। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल 02 भिवंडी अंर्तगत आने वाले नारपोली पुलिस ने दो बड़ी चोरी के घटना का पर्दाफाश करते हुए गुनाह में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.वही पर चोरी हुआ 85 लाख 10 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल भी जब्त हुआ है।

भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण, सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने पत्रकार परिषद का आयोजन कर जानकारी देते बताया कि 09 अगस्त की रात दापोड़ा गांव स्थित श्रीराम कंपाउंड बिल्डिंग नंबर जी/11 गोदाम के सामने खड़ी कंटेनर नंबर एच.आर.- 55, ए.ए. - 0830 को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया गया.जिसमें 76 लाख रुपये कीमत के यार्क एक्सपोर्ट,एस.एस.सोलुशन, कनवर काॅनव्हास तथा रिव्हाल्युशन ब्यूटी कंपनी के टी शर्ट, महिलाओं के परिधान सहित कॉस्मेटिक का सामान भरा हुआ था.इन सामानों की कुल कीमत 76 लाख रुपये थी  तथा चोरी किया गया कंटेनर की कीमत 05 कुल 81 लाख रुपये के मुद्देमाल चोरी हुआ था.कंपनी के मालिक पंकज शिव प्रसाद पाल ने इसकी शिकायत नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के नेतृत्व में इस चोरी की घटना का जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने मात्र दो दिन के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए ड्राइवर राजकुमार रामचंद्र पाल (28)  निवासी टेमघर, ड्राइवर शिवानंद अनिल पवार (21) तथा ड्राइवर विनायक मोहन जगताप (24) निवासी नारपोली पुलिस स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय में हाजिर किया गया. जहाँ पर न्यायालय ने तीनों को 16 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 

दूसरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह 10 अगस्त को जे.के.पेट्रोल पंप‌ के पीछे स्वस्तिक अपार्टमेंट के पास खड़ी बोलेरो टेंपो चोरी हुआ था जिसमें एक लाख दस हजार रुपये कीमत के चाकलेट का माल भरा हुआ था इस प्रकरण में कुल 4 लाख 10 हजार रुपये कीमत का मुद्देमाल चोरी की शिकायत इंदजीत शंकर पवार ने दर्ज करवाया था.किन्तु चोरों की कोई जानकारी नहीं थी. नारपोली पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करते हुए अजमेर नारपोली निवासी इस्तीयाक लियाकत अली अंसारी उर्फ पंजाबी (35) तथा मालेगांव निवासी आजीदुर रहेमान मोहम्मद हरुन अंसारी( 35) को गिरफ्तार कर बोलेरो सहित कुल 4 लाख 10 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल जब्त कर लिया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने दो दिन के भीतर चोरी का खुलासा तथा 85 लाख 10 हजार रुपये कीमत के मुद्देमाल जब्त करने वाले सभी पुलिस कर्मियों का अभिनंदन किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट