
भिवंडी में यूट्यूबर महिला पत्रकार सहित समाजसेवक अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार, अनाज व्यापारी से मांगा था 15 लाख रुपये की खंडनी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 13, 2021
- 954 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका पुलिस ने एक अनाज व्यापारी से हफ्ता वसूली के आरोप में एक महिला यूट्यूबर बोगस पत्रकार सहित दो समाजसेवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूट्यूब पर बोगस न्युज चलाने वाली महिला पत्रकार विनिता किरण लांडगे और ह्यूमन राईट संस्था के स्वयं घोषित पदाधिकारी निशा प्रदीप कुरापे दोनों निवासी नवी मुंबई तथा भीम आर्मी के पदाधिकारी अविनाश गरुड निवासी चेंबूर मिलकर भिवंडी शहर के अनाज व्यापारी रकीब मतलूब खान के गोदाम का विडियो शूटिंग करते हुए न्युज दिखा देने की धमकी देकर 15 लाख रुपये हफ्ता की मांग किया. जिसमें में एक अगस्त को मुंबई नासिक महामार्ग पर स्थित सोनाले गाँव में 04 लाख हफ्ते की पहली रकम भी ले लिया गया था.किन्तु इसी दरमियान तीनों को मुंबई एम आयडीसी पुलिस ने एक व्यापारी की शिकायत पर तीनों को हफ्ता मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.भिवंडी में घटित घटना के संबंध में अनाज व्यापारी से बार बार बाकी रकम की मांग की जा रही थी.जिसके कारण अनाज व्यापारी ने 10 अगस्त को तीनों के खिलाफ भिवंडी तालुका पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादंवि के कलम 384,385,447,504,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया.जिसके कारण तालुका पुलिस ने मुंबई एम आयसीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध में कोर्ट द्वारा जमीन देने पर पुनः कोर्ट के भीतर तीनों को गिरफ्तार कर भिवंडी कोर्ट में हाजिर किया जहां पर कोर्ट ने तीनों को 16 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। इसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कुलकर्णी कर रहे है।
रिपोर्टर