
भिवंडी मनपा के उपायुक्त ( अतिक्रमण) दिपक झिजाड़ के इशारे पर प्रभारी बिल्डिंग इंस्पेक्टर महेन्द्र जाधव बनवा रहा है एक दर्जन अवैध इमारतें
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 14, 2021
- 856 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के उपायुक्त (अतिक्रमण) दिपक झिजाड़ के इशारे पर प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत शहर विकास विभाग में कार्यरत क्लर्क से बने बिल्डिंग इंस्पेक्टर महेन्द्र जाधव व रोड़ कामगार से बनें सहायक बिल्डिंग इंस्पेक्टर अमूल वारवड़े एकता हॉस्पिटल के पीछे, सारिका होटल के सामने, नालापार, भंडारी कंपाउंड, नारपोली, कनेरी आदि क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा गगनचुम्बी अवैध इमारतों को बनवाने का ठेका लिया है.यही नहीं इस प्रभाग में बन रही अवैध इमारतों के चार चार मंजिल का बांधकाम पूरा होने के बावजूद केवल 260 की नोटिस छिपाकर अवैध इमारतों का संरक्षण करने का खेल खेला जा रहा है। इस प्रकार का आरोप जागरूक नागरिकों ने लगाया है.इसके साथ ही आश्चर्य व्यक्त किया है कि इस प्रभाग के सहायक आयुक्त पद पर तैनात सुनिल झलके भी मौन धारण करके रखे हुए है.यही नहीं शहर विकास विभाग प्रमुख सार्किब खरर्बे जहां अवैध इमारतों पर हथौड़ा चलाने में माहिर माने जाते है उनके भी हथौड़े में जैसे जंग लग चुका है।
रिपोर्टर