
रिमझीम बारिश में स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 15, 2021
- 509 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में सुबह से रिमझीम बारिश की झड़ी लगी हुई है.इसी बारिश में मनपा मुख्यालय, भिवंडी पुलिस उपायुक्त, प्रांत कार्यालय, तहसीलदार प्रगाढ़, बाल सुधार गृह ,मनपा के सभी प्रभाग समितियों, स्कुल - कालेज, पुलिस थानों सहित विभिन्न सामाजिक संगठना व राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.ध्वज रोहण के समय प्रशासनिक कार्यालयों के प्रगाढ़ में भारी संख्या में शासन व प्रशासन के अधिकारियों सहित भारी संख्या में विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बतादें कि भिवंडी मनपा मुख्यालय के प्रगाढ़ में महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल ने ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया। धवजा रोहण कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय पुरुषों के प्रतिमाओं व हुतात्मा स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पहार अर्पित किया गया.इस अवसर पर आयुक्त सुधाकर देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे सहित उप महापौर इमरान वली मोहम्मद सभा गृह नेता विकास निकम, उपायुक्त दीपक झिंजाड, शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड, सामान्य प्रशासन विभाग सहायक आयुक्त प्रीतम पाटिल, आरोग्य विभाग सहायक आयुक्त प्रीती गाडे, सहायक आयुक्त नितीन पाटिल, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, सर्व प्रभाग अधिकारी दिलीप खाने, फैजल तातली, सुनील भालेराव, सुनील झलके, गिरीश घोष्टेकर व अधिकारी कर्मचारी तथा भारी संख्या में नगरसेवक उपस्थित थे.ध्वजा रोहण के बाद महापौर पाटिल सहित सभी अधिकारियों ने तंबाकू मुक्ति और वसुंधरा को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली.इसके साथ ही शिवाजी चौक पर महापौर प्रतिभा पाटिल, उप महापौर इमरान खान, आयुक्त सुधाकर देशमुख, सभागृह नेता विकास निकम,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के हस्ते सफाई कर्मचारियों को गणवेश वितरित किया गया।
रिपोर्टर