
स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के अवसर पर भिवंडी AIMIM कार्यकर्ताओं ने मरीज़ों में किया फल का वितरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 15, 2021
- 468 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया.सभी शासन व प्रशासन के कार्यालयों सहित राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में ध्वजा रोहण कर झंडा वंदन किया गया. वही पर भिवंडी AIMIM कार्यकर्ताओं ने झंडा वंदन के बाद स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीज़ों में फल वितरित कर इस अमृत महोत्सव का जश्न मनाया.इस अवसर पर भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने कहा कि हमारी पार्टी व कार्यकर्ताओं ने इस स्वतंत्रता दिवस पर निश्चित किया की हम सब स्वं.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीज़ों में फल वितरित कर अमृत महोत्सव का जश्न मनाऐगे। इसलिए हम सब मिलकर आज मरीज़ों में फल वितरित किया है.इस अवसर पर उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह संजरी,मुस्तकीम मोमिन,अयान शेख,फरीद खान, रफीक अंसारी,रिज़वान अंसारी,अब्दुल कवि,ज़लाल अंसारी,खालिद शेख,रफीक शेख,नदीम शेख,असगर अली अंसारी,अज़ीज़ अंसारी,शमीम अंसारी,शमीम खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर