
मुंबई अग्निशमन दल के अधिकारी ए. जे. मिश्रा राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 16, 2021
- 1642 views
भिवंडी।। देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर मुंबई अग्निशमन दल के जाबाज विभागीय अग्निशमन अधिकारी श्री ए. जे. (आत्माराम जगदंबाप्रसाद मिश्रा) सहित चार अधिकारियों को राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि पिछले 26 जुलाई 2020 को दक्षिण मुंबई स्थित 80 साल पुरानी भानुशाली बिल्डिंग ढहने पर दमकल कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मलबे में दबे 15 लोगों को बचाया था. इमारत ढहने पर खोज व बचाव अभियान चलाते हुए अनुकरणीय नेतृत्व, साहस, पेशेवर विशेषज्ञता और उच्चतम कर्तव्य के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करने के लिए प्रभात सुरजलाल रहांगदळे, उप आयुक्त (आ.व्य.),हेमंत दत्तात्रय परब, प्रमुख अग्निशमन अधिकारी (प्रभारी), आत्माराम जगदंबाप्रसाद मिश्रा, विभागीय अग्निशमन अधिकारी, कृष्णात रामचंद्र यादव, विभागीय अग्निशमन अधिकारी को राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वह खुद ही जानते हैं बुलंदी आसमानों की, परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की’ यह पंक्तियां कर्मबीर आत्माराम मिश्रा व इनके कार्यों पर सटीक बैठती है।अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाने वाले साहसी और वीर पराक्रमी आत्माराम मिश्रा को राष्ट्रपति सम्मान मिलने पर इनके गाँव उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर अमेठी में खुशियाँ मनाई जा रही हैं.सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध अग्निशमन अधिकारी आत्माराम मिश्रा का कहना है कि इन्होंने कभी सोचा भी नही था कि मुझे कभी राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । ए. जे. मिश्रा का कहना है कि मैं अपने कार्यों के प्रति हमेशा बचनबद्ध रहता हूं । अगर कोई इन्सान किसी मुसीबत में फंसा है तो सबसे पहले इनका कर्तव्य है उसे किसी तरह से बचाया जाए । उसे बचाने के लिए भले ही इन्हें अपनी प्राणों को जोखिम में डालना पड़े तो भी डालो पर उसकी जिंदगी बचनी चाहिए । गीता से प्रेरणा लेकर आत्माराम मिश्रा सिर्फ कर्म किए हैं फल की इच्छा कभी नही किए जिसका नतीजा है कि ऐसे कर्मबीर को आज राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।
रिपोर्टर