भिवंडी शहर के सर्वांगीण विकास को मिलेगी प्राथमिकता.... गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड।

घायलों को 50 हजार तथा मृतक परिवार को 5 लाख रुपए का आर्थिक मदद का भरोसा -----

भिवंडी ।। मुंबई, ठाणे और कल्याण जैसे बड़े शहरों के करीब होने के बावजूद भिवंडी शहर अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। भिवंडी शहर मुख्य रूप से मजदूर बाहुल्य, अल्पसंख्यक भाषी शहर के नाम से पहचाना जाता है। श्रमिकों की बड़ी आबादी होने के कारण इस क्षेत्र में झुग्गी व झोंपड़ियां में श्रमिक निवासी बस्तियां है। जिनमें काई प्रकार की समस्याएं है। इसके साथ ही शहर के नागरिक आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। मैं मंत्री होने के नाते नागरिकों के सभी समस्याओं को हल करने के लिए मंत्रालय स्तर पर हर संभव प्रयास करूंगा। शहर के नागरिकों को अभी भी उचित बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलती है.शुक्रवार को भिवंडी दौरे पर आऐ गृह निर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने इस प्रकार पत्रकारो के समक्ष कहा तथा भिवंडी के लोगों को आश्वासन दिया कि वह शहर के समग्र विकास हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।

बतादें कि गृह निर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड भिवंडी शहर के सर्वांगीण विकास की समग्र जानकारी सहित विकास कार्यो को गति प्रदान किये जाने के खातिर भिवंडी मनपा का दौरा किया। वही पर मनपा मुख्यालय स्थित दिवंगत यशवंत चौधरी हॉल में सभी नगरसेवकों और मनपा अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की.इस अवसर पर महापौर प्रतिभा विलास पाटिल, आयुक्त सुधाकर देशमुख, उप महापौर इमरान वली मोहम्मद खान, स्थायी समिति के सभापति संजय म्हात्रे, सभागृह नेता विकास निकम, सभी पार्टियों के गट नेता और मनपा के सभी अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दरमियान मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने कहा कि घरकुल योजना शहर की प्रमुख समस्याओं में से एक है। यदि हम इस योजना को म्हाडा के माध्यम से लागू करते हैं, तो शहर के नागरिकों को म्हाडा के माध्यम से 20,000 घर उपलब्ध सो सकेगें होंगे। भिवंडी शहर अल्पसंख्यक भाषी शहर है.हम शहर में सभी योजनाओं को लागू करेंगे। शहर के विकास कार्यों के लिए माननीय वित्त मंत्री से विकास निधि की मांग करेंगे। सड़कों का निर्माण, पानी की आपूर्ति, चिकित्सा, भूमिगत सीवरेज योजनाएं, घनकचरा अपशिष्ट प्रबंधन के तहत डंपिंग के लिए भूमि का प्रावधान, वराला झील का सौंदर्यीकरण, शहर में क्लस्टर योजना का कार्यान्वयन कुछ ऐसे विकास कार्य हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार के स्तर पर लंबित विभिन्न योजनाओं को सुलझाने की पूरी कोशिश करूंगा। जिसके तहत भिवंडी शहर का समग्र विकास को सकता है।

आजमी नगर में हुए मकान हादसे में मृत व्यक्ति के परिजन को 5 लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये के आर्थिक मदद देने का आश्वासन भी दिया है.  इसके साथ उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार का खर्च वह भी शासन द्वारा उठाया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट