भिवंडी सपा के पूर्व अध्यक्ष अब्दुलाह अंसारी एमआईएम मे शामिल

भिवंडी ।। भिवंडी सपा के पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला अंसारी ने सपा का दामन छोड़ते हुए एमआई एम में शामिल होने से भिवंडी सपा का भारी नुकसान पहुंचा है। भिवंडी पश्चिम विधान सभा सीट पर अब्दुला अंसारी की अच्छी पकड़ मानी जाती है। पूर्व में सपा अध्यक्ष रहे अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में भिवंडी समाजवादी पार्टी मजबूत होकर उभरी थी। उनके कार्यकाल के दरमियान सपा ने पहली बार भिवंडी मनपा के चुनाव में 17 सीटों पर कब्जा करने में सफलता प्राप्त की थी। जिसे देखते हुए इन्हें महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश महासचिव और मालेगांव का प्रभारी भी बनाया था। मित्रता का स्वभाव के धनी अब्दुल्ला अंसारी की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है। जिसके कारण समाजवादी को कभी भी बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि सपा में भारी फूट व गुटबाजी के कारण काफी कार्यकर्ता नाराज़ चल रहे है। बतादें कि पहले से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे समाजवादी पार्टी अपने मजबूत जनाधार के लिए मशक्कत कर रही थी। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे समाजवादी पार्टी के मजबूत और बड़े जनाधार वाले नेता अब्दुल्लाह अंसारी माने जाने वाले अब्दुल्लाह अंसारी का समाजवादी पार्टी छोड़कर एमआईएम मे शामिल होना यह बता रहा है कि मजबूत जनाधार वाले वरिष्ठ नेताओ की पार्टी मे उपेक्षा की जा रही है। अब्दुल्लाह अंसारी ने एमआईएम के वरिष्ठ नेता वारिश पठान के मौजूदगी मे एमआईएम में शामिल हुए हैं। जिसके कारण अब पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे एमआईएम बहुत मजबूत हुई है। भिवंडी मे समाजवादी पार्टी के लिए आगामी विधानसभा या महानगरपालिका के चुनाव मे जीत दर्ज करना आसान नही होगी। क्योंकि आपसी गुटबाजी के कारण भिवंडी सपा के कार्यकर्ता बिखरे हुए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट