कुंवर कोटरी गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आये दिन रहता है बन्द

नरसिंहगढ ।। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते ग्रामीण क्षेत्रो में पदस्थ कर्मचारी अपनी मनमानी करने में लगे हुए है,वही जिसके कारण आज ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को निजी दवाखानों पर आश्रित रहना पड़ता है,ओर जो डॉक्टर सरकारी तनख़ा कमा रहे है 

उन्होंने भी जिम्मेदार अधिकारी से सांठगांठ करते हुए अपने अपने घरों में  निजी क्लीनिक संचालित कर रखा है,इधर स्वास्थ्य विभाग की एक ओर बड़ी खबर आज हम दिखा रहे है,नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम कुँवर कोटरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की,जँहा डॉक्टरों का कोई ठिकाना नही रहता है, बस नाम मात्र के एक दो घण्टे ही अस्पताल को खोलकर बन्द कर दिया जाता है,

जिसमे भी मात्र एक कम्पाउंड ही आता है,बाकी समय बन्द रहता है,आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट पर अस्पताल में  अस्पताल में ताला लगा हुआ था,

इधर ग्रामीणो ने बताया कि यह कोई डॉक्टर और नर्स नही आती है,उन्होंने तो नरसिंहगढ़ में अपने अपने घरों में ही नर्सिंग होम खोल रखा है, इधर ग्रामीणो ने बताया कि हमारे गांव के लोग बाहर अन्य गांवो में निजी दवाखानों पर उपचार कराते है, इस अस्पताल की समस्या और लाफ़रवाही करने वालो डॉक्टरों की शिकायत भी ग्रामीणो द्वारा क्षेत्रीय विधायक महाराज राज्यवर्धन से की गई थी,अब देखना यह होगा कि राजगढ़ कलेक्टर महोदय एवं जिम्मेदार अधिकारी इस अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही करते है, या  फिर ऐसे ही छोड़ दिया जाएगा,

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट