नवीन राजस्व नियमों को लेकर जन जागरूकता शिविर आयोजित



तलेन


       टप्पा कार्यलय तलेन में गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर निर्देश पर मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 नए स्वरूप    संशोधन किए गए है विभाग से संबंधित नियमो   में प्रमुख संसोधन एव नगरीको को होने वाले लाभ की जानकारी के लिये  एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा ने की वही श्री शर्मा ने नवीन  राजस्व के नए नियमो के बारे में विस्तार पूर्वक  बताया तथा  कार्यक्रम उपस्थित लोगों द्वारा  राजस्व नियमों से संबंधित पूछे गए   प्रश्नों के उत्तर दिए व लोगों से सुझाव  मांगे  । साथ ही   आर आई  जगदीश प्रजापति द्वारा भी संशोधित नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

वही इस मोके पर पीरू लाल भत्कारिया, राधा रमन तिवारी,  ,कैलाश यादव  ,

डॉ ह्रदय नारायण माहेश्वरी, चंदर सिंह यादव ,  श्यामवात्रै, वकील उत्तम सिंह चंदेल ,वकील मनोज यादव, पवन यादव ,राहुल यादव ,पटवारी   कोटवार  ,पत्रकार  गण उपस्थित थे।  नगर पटेल नारायण सिंह यादव  द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट