
करमूल्यांकन विभाग में भष्ट्राचार के कारण नागरिकों का काम अधर में लटका
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 28, 2021
- 688 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के करमूल्यांकन विभाग में भारी भष्ट्राचार व्याप्त होने से नयें संपत्ति धारको को अपने मकान का असिसमेंट (कर) लगवाने के लिए दर - दर भटकना पड़ रहा है। यही नहीं मनपा को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे अधिकारियों पर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व उपायुक्त (कर) दिपक झिंजाड भी कार्रवाई ना करते हुए मेहरबान नजर आते हैं।
बतादें कि इस विभाग में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों के ऊपर पुठारी नेताओं का आर्शीवाद होने के कारण संपत्ति धारको से बकायदे पैसों की मांग की जाती है। यही नहीं पैसा नहीं देने पर नागरिकों को काम जानबूझकर कर अधर में लटका दिया जाता है। सुत्रों की माने तो नगरसेवक को भी नागरिकों के काम करवाने के लिए इस विभाग में कार्यरत अधिकारियों को पैसे देने पड़ते है। एक संपत्ति धारक ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि अवैध इमारत का असिसमेंट अथवा टैक्स लगवाने के लिए विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रति स्क्वायर फुट 15 से 20 रुपये के हिसाब से पैसों की मांग की जाती है। पैसा नहीं देने पर उनकी संपत्तियों का टैक्स शास्त्री कर आकारणी यानी तीनपट टैक्स लगा दिया जाता है।जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता हैं। वही पर शासन व भिवंडी मनपा महासभा ठहराव के अनुसार प्रत्येक 600 स्क्वायर फुट वाली संपत्तियों को एक पट यानी सामान्य दर से टैक्स लगाने के लिए प्रावधान है। इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों द्वारा नागरिकों को गुमराह कर उनके संपत्तियों पर सामान्य दर से टैक्स लगाने के लिए 15-20 रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से पैसे की मांग की जाती है।
***********************
विभाग के अधिकारियों द्वारा संपत्ति धारकों से पैसे मांगे जाने की शिकायत मिली है। जिसे स्वयं मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने संज्ञान में लिया है। बहुत जल्द अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी, इसके साथ ही मनपा का आर्थिक उत्पन्न बढ़ाने के उद्देश्य से टैक्स से वंचित संपत्तियों का सर्वेक्षण काम पूरा करवा लिया गया है। जिन्हें शासन व महासभा ठहराव नुसार टैक्स लगाया जायेगा।
उपायुक्त कर दीपक झिंजाड
रिपोर्टर