
भिवंडी के हाइवे पर छिनैती व डकैती करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 01, 2021
- 427 views
भिवंडी ।। भिवंडी के नासिक - मुंबई महामार्ग पर नागरिकों व ट्रक ड्राइवरों से छिनौती व डकैती जैसे अपराध को अंजाम देने वाले तीन बदमाशो को कोनगांव पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बतादें कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के निर्देशानुसार कोन गांव के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपतराव पिंगले ने अपने परिसर सहित बीएमसी पाइप लाइन के किनारे पुलिस की गस्त बढ़ा दी है। इसी पुलिस स्टेशन थाना अंर्तगत 30 अक्टूबर रात्रि साढ़े ग्यारह के दरमियान नवी बस्ती, कल्याण रोड़ निवासी नदिम अब्दुल अजीज खान व अपने मित्र जावेद खान के साथ पल्सर मोटरसाइकिल से बीएमसी की पाइप लाइन रोड़ पकड़ कर भूमि वर्ल्ड की तरफ जा रहे थे। इसी दरमियान सुनसान जगह पर तीन अनजान लोग मोटरसाइकिल से आऐ तथा "हम मालेगांव से आऐ है हमारा चार लाख रुपये तूने चोरी किया है" इस प्रकार बोलते हुए दोनो पर मुक्के व डंडे से हमला कर दिया और नदीम के जेब में रखा 62 हजार व जावेद के पास से 3 हजार तथा कागज़ पत्र जबरन छीन कर फरार हो गयें। इस घटना की शिकायत उन्होंने कोन गांव पुलिस थाना में दर्ज करवाया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलिग पर निकले पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट ने इन बदमाशो के बारे में सूचना मिली। सूचना के अनुसार ठाकुरपाडा, बाबोसा कंपाउंड गेट के पास से गौस बाबुभाई मुल्ला,सिराज मुस्तफा अंसारी व फैय्याज बाबु सैय्यद उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर लिया तथा इनके पास से 74 हजार 700 रुपये का मुद्देमाल भी बरामद हुआ है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक पराग भाट कर रहे हैं।
रिपोर्टर